दिखावा साबित हो रहा संपूर्ण समाधान दिवस,थोड़ी देर में एडीएम हुए फुर्र
दिखावा साबित हो रहा संपूर्ण समाधान दिवस,थोड़ी देर में एडीएम हुए फुर्र

03 Feb 2024 |  244



रिपोर्ट-युध्दिष्ठिर सिंह


बल्दीराय,सुल्तानपुर।तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस उप जिलाधिकारी विदुषी सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। थोड़े समय के लिए पहुंचे एडीएम पंकज सिंह से लोगों को निराशा ही मिली।कई बार आने के बाद लोगों की आशा थी कि किसी बड़े अधिकारी के सामने अपना पक्ष रखकर मामले के निस्तारण तक पहुंचा जा सकता है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ।थोड़ी ही देर रहकर एडीएम पंकज सिंह फुर्र हो गये, जिससे लोगों को निराशा ही हाथ लगी। तहसील समाधान दिवस मात्र दिखावा बन कर रह गया है,जिसका जीता जागता उदाहरण खाली कुर्सियां बता रही हैं।चार बार से दौड़ रही 70 वर्षीय भगवान देई पत्नी स्वर्गीय भग्गल निवासी बहुरावां तथा कई बार से दौड़ रहे शंकर लाल पासी निवासी कांपा ने गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण पर सवाल उठाए और राजस्व टीम पर परेशान करने की बात कही।अधिकांश कुर्सियां खाली का नजारा परेशानी की द्योतक ही बनती नजर आयी।

तहसील समाधान दिवस पर कुल 60 शिकायते आयी,
जिसमें राजस्व विभाग 27,पुलिस विभाग 9,विकास विभाग 13,पूर्ति विभाग 7, विद्युत विभाग 3, जल निगम की 3 शिकायतें आई,जिसमें से मौके पर एक का भी निस्तारण नहीं हुआ।उपजिलाधिकारी विदुषी सिंह ने संबंधित कर्मचारियों, अधिकारियों को समयावधि में निस्तारण हेतु सख्त हिदायत देते हुए शिकायत पत्रों को सौंपा।

इस मौके पर तहसीलदार घनश्याम भारतीय,नायब तहसीलदार गुलाब सिंह, बीडीओ सत्यनारायण सिंह , थानाध्यक्ष हलियापुर अंजू मिश्रा, बलदीराय थानाध्यक्ष रामविशाल सुमन, धनपतगंज थानाध्यक्ष, पंडित सहित राजस्व विभाग के साथ स्थानीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

More news