भाजपा नेता की शिकायत पर डीएम ने संयुक्त टीम से कराई छापेमारी,60 घन अवैध बालू का स्टाक सीज, बालू देने से इनकार करने पर भाजपा नेता ने दिखाई सत्ता की हनक
भाजपा नेता की शिकायत पर डीएम ने संयुक्त टीम से कराई छापेमारी,60 घन अवैध बालू का स्टाक सीज, बालू देने से इनकार करने पर भाजपा नेता ने दिखाई सत्ता की हनक

09 Jun 2023 |  119



रिपोर्ट -युधिष्ठिर सिंह

सुल्तानपुर। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के हलियापुर थाना क्षेत्र के कुवांसी बड़ाडाड़ में अवैध रूप से बालू भंडारण की सूचना पर उप जिलाधिकारी महेंद्र कुमार श्रीवास्तव द्वारा गठित वन विभाग, खनन, राजस्व और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। स्टाक सीज कर भूस्वामी के सुपर्द करते हुए भंडारणकर्ता को नोटिस जारी हुई।

क्षेत्र के चर्चित भाजपा नेता को बालू नहीं देने पर उन्होंने सत्ता की हनक दिखाई।फोन पर हुई शिकायत पर डीएम ने जांच करने का आदेश दिया था। एसडीएम ने नायब तहसीलदार गुलाब सिंह,खनन इंस्पेक्टर अरविंद यादव व हलियापुर थानाध्यक्ष राम विशाल सुमन,लेखपाल देव नारायण मिश्र, ओमप्रकाश यादव, खनन इंस्पेक्टर अरविंद यादव ने साठ घन का बालू स्टाक सीज कर भूस्वामी पंचम यादव के सुपुर्द किया गया है। भाजपा नेता की तरफ से कराई गई खनन विभाग की एक ही जगह छापेमारी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।

More news