नई दिल्ली।देश की राजधानी दिल्ली में आज एक दर्दनाक हादसा हुआ है।राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी ने एक व्यक्ति को कुचल दिया।इस हादसे में व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है।पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानें कैसे हुआ हादसा
मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास दिल्ली पुलिस की गाड़ी से कुचले जाने वाले व्यक्ति की पहचान गंगाराम के तौर पर हुई है।गंगाराम चाय की दुकान लगाते थे और वहीं सो रहे थे।आज गुरुवार सुबह पुलिस की गाड़ी उनकी चाय की दुकान में जा घुसी,जिससे गंगाराम की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई।पुलिस मृतक गंगाराम के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
गलती से एक्सीलेटर दबाने से हुआ हादसा
ये हादसा थाना मंदिर मार्ग इलाके में हुआ है।अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस के पीसीआर वैन के चालक ने गलती से एक्सीलेटर दबा दिया,जिससे गाड़ी सड़क किनारे बने रैंप पर चढ़ गई और गंगाराम को कुचल दिया। इसके बाद पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की।
2 पुलिसकर्मियों को किया गया निलंबित
इस घटना में शामिल दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।नई दिल्ली के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हुकमा राम ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा है कि पीड़ित परिवार को मुआवज़ा दिया जाएगा और हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।
बता दें कि राम कृष्ण आश्रम मेट्रो स्टेशन के पास पीसीआर वैन की टक्कर से मौत का मामले में दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।पीसीआर ड्राइव कर रहे पुलिसकर्मी को गिरफ्तार किया गया है।पीसीआर वैन कांस्टेबल खिमेश चला रहा था।पुलिस वैन में सवार दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।