नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मेट्रो में व्यस्त समय के दौरान यात्रियों का सामान चुराने वाले एक महिला गैंग का भंडाफोड़ हुआ है।नेहरू प्लेस मेट्रो पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से चोरी की गई नकदी भी बरामद की है।
मेट्रो पुलिस के अनुसार महिला आरोपियों की पहचान शादीपुर कठपुतली कॉलोनी निवासी लक्ष्मी उर्फ ज्योति,संजना,संध्या और जाह्नवी के रूप में हुई है।राजेंद्र चौहान ने गुरुवार को मेट्रो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
यात्री राजेंद्र ने बताया कि लाजपत नगर और मजलिस पार्क स्टेशनों के बीच यात्रा करते समय उनके बैग से नकदी चोरी हो गई,उनकी शिकायत के आधार पर नेहरू प्लेस मेट्रो थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
पुलिस को सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि संदिग्ध महिलाएं सराय काले खां मेट्रो स्टेशन की ओर गई थीं। फिर पुलिस ने चारों महिलाओं को सराय काले खां-निजामुद्दीन मेट्रो स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला कि ये महिलाएं एक गिरोह के रूप में काम करती थीं और व्यस्त समय के दौरान भीड़भाड़ वाली मेट्रो ट्रेन में यात्रियों का सामान चुराती थीं। वे तरह-तरह के बहाने यात्रियों का ध्यान भटकाकर वारदात को अंजाम देती थीं। पुलिस ने आरोपी लक्ष्मी से दो हजार रुपये बरामद किए हैं।