नई दिल्ली।आजकल देश के कई राज्यों में बारिश कहर बरपा रही है।बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।बारिश का कहर पहाड़ों से लेकर मैदान तक जारी है।देश के कई शहरों में बाढ़ ने तबाही मचाई है।इस बीच दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में आज सुबह बारिश देखने को मिली,जिससे लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। सुबह से ही आसमान में बादल छाए हुए थे।
राजधानी दिल्ली में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो गई।वहीं जलभराव को लेकर आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है।उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि 6 महीने में ही भाजाप की सरकार ने दिल्ली को डुबोकर रख दिया है।
इससे पहले गुरुवार को भी दिनभर बादलों की आंख मिचौली के बीच हल्की बारिश हुई थी।इस दौरान हुई कई इलाकों में हुए जलभराव और जाम से फिर दिल्लीवासी परेशान हुए। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में दिल्ली में 13.4 एमएम बारिश दर्ज की गई।
गुरुवार को अधिकतम तापमान सामान्य से 1.3 डिग्री सेल्सियस अधिक 35.4 जबकि न्यूनतम पारा सामान्य से 1.4 डिग्री सेल्सियस कम के साथ 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को आसमान में बादल छाए रहने और दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश के आसार मौसम विभाग ने जताए थे। आईएमडी के अनुसार 30 अगस्त को गरज के साथ हल्की बारिश के आसार हैं।