दिल्ली में अगले 5 दिनों तक नहीं होगी बारिश,गर्मी बढ़ेगी,यूपी से लेकर बंगाल तक बरसेंगे बदरा,जानें पहाड़ों का हाल
दिल्ली में अगले 5 दिनों तक नहीं होगी बारिश,गर्मी बढ़ेगी,यूपी से लेकर बंगाल तक बरसेंगे बदरा,जानें पहाड़ों का हाल

10 Sep 2025 |   41



 

नई दिल्ली।भीषण बारिश और भयंकर जलभराव के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के हालात सामान्य हो रहे हैं।यमुना का जलस्तर तेजी से कम हो रहा है।दिल्ली-एनसीआर में 1 सितंबर से 8 सितंबर तक झमाझम बारिश हुई,सड़कों पर पानी भर गया।यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था।अब दिल्ली में बारिश का दौर थम चुका है।
हालांकि यूपी समेत अन्य कई राज्यों में मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जताया है।

10 से 15 सितंबर तक दिल्ली रहेगी सूखी 

दिल्ली-एनसीआर में अगले 5 दिनों तक बारिश की संभावना  नहीं है।गर्मी और उमस एक बार फिर लोगों को बेहाल करने वाली है।दिल्ली में 10 सितंबर से लेकर 15 सितंबर तक बारिश की संभावना नहीं है। 10 सितंबर से 15 सितंबर तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पूरी तरह से सूखी रहेगी।इस दौरान सिर्फ धूप रहेगी और बादल आते जाते रहेंगे।

जानें कैसा रहेगा यूपी का मौसम

उत्तर प्रदेश में मौसम लागातार बदल रहा है। 11 और 12 सितंबर को यूपी में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। 15 सितंबर को फिर भारी बारिश होने की संभावना है। बुधवार को पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।इस दौरान भारी बारिश अलर्ट नहीं है। 11 सितंबर को पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं।

 इन राज्यों में होगी भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी मध्यप्रदेश में आज से छत्तीसगढ़ में 13 सितंबर तक,बिहार में 12 सितंबर तक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 14 सितंबर तक,ओडिशा में 12 सितंबर तक,अंडमान-निकोबार द्वीपसमूह में कल तक बारिश हो सकती है।मध्य महाराष्ट्र और मराठवाड़ा में 13 से 15 सितंबर और कोंकण और गोवा में 14 और 15 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है।

पहाड़ों पर कैसा रहेगा मौसम

नागालैंड और मणिपुर में 11 और 12 सितंबर को और अरुणाचल प्रदेश,असम,मेघालय में 12-14 तारीख के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। केरल,कर्नाटक, तमिलनाडु और तेलंगाना में भी बारिश की संभावना है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में 13 सिंतबर,उत्तराखंड में 12 से 14 सितंबर तक बारिश का पूर्वानुमान मौसम विभाग ने जताया है।

More news