लखीमपुर हिंसा मामला:गवाहों को धमकाने के आरोप पर एससी ने आशीष मिश्रा से मांगा जवाब
लखीमपुर हिंसा मामला:गवाहों को धमकाने के आरोप पर एससी ने आशीष मिश्रा से मांगा जवाब

27 Nov 2024 |  38




नई दिल्ली।लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आरोपी आशीष मिश्रा के खिलाफ गवाहों को धमकाने का आरोप लगा है।इस पर एससी ने आशीष मिश्रा से आरोपों पर जवाब देने के लिए कहा है।आशीष मिश्रा को चार हफ्ते में जवाब दाखिल करना है।जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की बेंच ने आशीष मिश्रा के वकील से हलफनामा दाखिल करने के लिए कहा,क्योंकि उन्होंने आरोपों से इनकार किया है।

कोर्ट ने सुनवाई में क्या कहा

इस मामले की सुनवाई में अदालत ने कहा कि कुछ तस्वीरें हैं,जिनके आधार पर गवाहों को धमकाने के आरोप लगे हैं। वहीं सुनवाई के दौरान अजय मिश्रा के वकील सिद्धार्थ दवे ने कहा कि तस्वीरें अस्पष्ट कारणों से दायर की गई हैं, तस्वीरों में मिश्रा नहीं है।यह इस अदालत के लिए नहीं है, यह बाहर के लिए है।हर बार जब भी इसे सूचीबद्ध किया जाता है तो ऐसा कुछ सामने आता है।इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि आपको यह हलफनामे पर कहना होगा।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा पर 2021 में लखीमपुर खीरी में अब निरस्त किए गए कृषि कानूनों के विरोध में इकट्ठा हुए चार किसानों की हत्या का आरोप है।हिंसा में एक पत्रकार समेत कुल आठ लोग मारे गए थे। फिलहाल आशीष मिश्रा जमानत पर हैं।

More news