बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने छोड़ा देश,भीड़ ने गृहमंत्री के घर और आवामी लीग के दफ्तर में लगाई आग
बांग्लादेश में हिंसा के बीच शेख हसीना ने छोड़ा देश,भीड़ ने गृहमंत्री के घर और आवामी लीग के दफ्तर में लगाई आग

05 Aug 2024 |  145





ढाका।बांग्लादेश में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन और हिंसक झड़पों के बीच सोमवार को तख्ता पलट हो गया।प्रधानमंत्री शेख हसीना ने इस्तीफा दे दिया और राजधानी ढाका छोड़ दिया है।पीएम शेख हसीना और उनकी बहन रेहाना गणभवन (प्रधानमंत्री का आधिकारिक निवास) छोड़कर सुरक्षित स्थान पर चली गई हैं।हिंसा को लेकर शेख हसीना भाषण रिकॉर्ड करना चाहती थीं,लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिल सका।

यह घटना ऐसे समय में हुई है जब बांग्लादेश के सेना प्रमुख वकर-उज-जमान कल भीषण झड़पों में 98 लोगों के मारे जाने के बाद आज राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं।पिछले महीने शुरू हुए विरोध प्रदर्शनों से अब तक मरने वालों की संख्या 300 से अधिक हो गई है।प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे भारी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने कर्फ्यू का उल्लंघन करते हुए राजधानी की सड़कों पर मार्च किया,जिसके बाद शेख हसीना के इस्तीफे की खबर आई।

झारखंड के ऊपर उड़ान भरते देखा गया शेख हसीना का प्लेन

रिपोर्ट के मुताबिक 76 वर्षीय शेख हसीना अपनी बहन शेख रेहाना के साथ बांग्लादेश मिलिट्री के एयरक्राफ्ट से रवाना होते देखा गया।एयरलाइन ट्रैकर फ्लाइट रडार की फुटेज में बांग्लादेश एयरफोर्स का एयरक्राफ्ट लॉकहीड C-130J हरक्यूलिस भारत के ऊपर से उड़ान भरता हुआ दिखाई दे रहा है।इसे झारखंड के ऊपर उड़ान भरते देखा गया।

भीड़ ने आवामी लीग के दफ्तर और गृहमंत्री के घर में लगाई आग

हिंसा के बीच हालात बेहद खराब हो गए हैं।प्रदर्शनकारियों ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के दफ्तर में आग लगा दी है।भीड़ ने गृहमंत्री असदुज़मन खान के घर को भी आग के हवाले कर दिया है।

प्रदर्शनकारियों का पीएम हाउस में कब्जा

प्रदर्शनकारी पीएम हाउस में घुस आए हैं।प्रदर्शनकारियों ने पीएम हाउस पर कब्जा कर लिया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इसके कई फुटेज वायरल हो रहे हैं,जिसमें बांग्लादेश के पीएम हाउस के बेडरूम में प्रदर्शनकारी को आराम फरमाते देखा जा सकता है।प्रदर्शनकारियों को पीएम हाउस के लॉन में भी टहलते देखा जा सकता है।

हम शांति से चलाएंगे देश

शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश सेना के प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि आपकी जो मांग है उसे हम पूरा करेंगे,देश में शांति वापस लाएंगे,हम इस देश को अंतरिम सरकार से चलाएंगे।जनरल वकार-उज-जमान ने प्रदर्शनकारियों से कहा कि तोड़फोड़-आगजनी मारपीट से दूर रहिए,आप लोग हमारे साथ मिलकर चलेंगे तो हालात सुधरेंगे,मारपीट हिंसा से कुछ नहीं मिलेगा,संघर्ष और अराजकता से दूर रहिए।

भीड़ ने तोड़ दी बंग बंधु शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा

भीड़ ने ढाका में शेख हसीना के पिता और बंग बंधु के नाम से पहचाने जाने वाले शेख मुजीर्बरहमान की प्रतिमा को भी तोड़ दिया।शेख मुजीर्बरहमान बांग्लादेश के जनक थे।ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद प्रदर्शनकारियों ने अवामी लीग चीफ शेख हसीना के दफ्तर को भी आग के हवाले कर दिया है।इसके बाद प्रदर्शनकारी पीएम आवास में घुस आए।

देशभर में लगाया गया कर्फ्यू

हिंसा पर काबू पाने के लिए देशभर में कर्फ्यू लगा दिया है। स्कूल-कॉलेजों और मार्केट में 3 दिनों की छुट्टी का ऐलान किया गया है।हिंसा को देखते हुए कई ट्रेनों का संचालन अगले आदेश तक रोक दिया गया है,कपड़ा फैक्ट्रियों में भी ताला लग गया है,पुलिस ने लोगों को जहां तक हो सके घरों में रहने को कहा है। BBC की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार सुबह 11 बजे देश में इंटरनेट पूरी तरह बंद कर दिया गया था।हांलांकि कुछ देर बाद इंटरनेट चालू कर दिया गया।

रविवार को हिंसक झड़पों में 90 लोगों की हुई मौत

ढाका से मिली खबरों के अनुसार रविवार को बांग्लादेश के विभिन्न हिस्सों में सुरक्षा बलों के जवानों और सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों के बीच भीषण झड़पों में 14 पुलिसकर्मियों सहित कम से कम 90 लोग मारे गए।प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री शेख हसीना के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं।

नौकरी कोटा योजना के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन

बांग्लादेश में छात्रों का विरोध प्रदर्शन पिछले महीने एक विवादास्पद नौकरी कोटा योजना के खिलाफ शुरू हुआ था। विरोध प्रदर्शन अब सरकार विरोधी आंदोलन में बदल गया है। यह विरोध प्रदर्शन देश की सिविल सेवा नौकरियों के लिए कोटा प्रणाली में सुधार की मांग से को लेकर है, जो विशिष्ट समूहों के लिए पद आरक्षित करता है,जिसमें पाकिस्तान के खिलाफ 1971 के स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वालों के वंशज भी शामिल हैं। 25 जुलाई को विदेश मंत्रालय ने कहा था कि बांग्लादेश की स्थिति को देखते हुए करीब 6,700 भारतीय छात्र वहां से वापस लौटे हैं।

भारत ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

बांग्लादेश में हिंसक विरोध प्रदर्शनों के बीच भारत ने अपने नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की है।विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश के ताजा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त हिदायत दी है।भारत के विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि वर्तमान घटनाक्रम को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगले आदेश तक बांग्लादेश की यात्रा न करने की सख्त सलाह दी जाती है। वर्तमान में बांग्लादेश में मौजूद सभी भारतीय नागरिकों को अत्यधिक सावधानी बरतने,अपनी गतिविधियों को सीमित रखने और ढाका में भारतीय उच्चायोग के आपातकालीन फोन नंबरों के जरिए संपर्क में रहने की सलाह दी जाती है।विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश में मौजूद भारतीय नागरिकों को इन नंबरों पर +8801958383679, +8801958383680, +8801937400591 संपर्क करने को कहा है।भारत ने रविवार रात को बांग्लादेश में रह रहे अपने सभी नागरिकों को पड़ोसी देश में हिंसा के बीच अत्यधिक सावधानी बरतने और अपनी गतिविधियों को सीमित रखने की सलाह दी है।

भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट

बांग्लादेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए बीएस‌एफ ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी किया है।बीएस‌एफ के एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बीएस‌एफ डीजी दलजीत चौधरी भी कोलकाता पहुंच गए हैं।बांग्लादेश में बगावत के बाद भारत में अलर्ट है।पश्चिम बंगाल के बांग्लादेश बॉर्डर पर बीएस‌एफ ने भी चौकसी बढ़ा दी है।

More news