धूमधाम से मनाया गया स्व.मेवालाल वर्मा का जयंती समारोह
धूमधाम से मनाया गया स्व.मेवालाल वर्मा का जयंती समारोह


03 Feb 2024 |  180



धूमधाम से मनाया गया स्व.मेवालाल वर्मा का जयंती समारोह

शिक्षा से ही समाज का उत्थान:विनोद सरोज

ब्यूरो देवीशरण मिश्रा

कुंडा,प्रतापगढ़। क्षेत्र के मालाधर छत्ता स्थित परमेश्वर प्रसाद मेवालाल शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधानाचार्य मेवालाल वर्मा का जयंती समारोह बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने उपस्थित छात्राओं को संबोधित किया।

क्षेत्र के मालाधर छत्ता स्थित परमेश्वर प्रसाद मेवालाल शिक्षण संस्थान में पूर्व प्रधानाचार्य मेवालाल वर्मा का जयंती समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। समारोह की शुरुआत स्व. मेवालाल वर्मा के चित्र पर विद्यालय के प्रबंधक कुलदीप पटेल द्वारा माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के बाद हुआ। इसके बाद विद्यालय शिक्षण संस्थान की छात्राओं ने स्वागत गीत, सरस्वती वंदना,सोशल मीडिया पर आधारित नाटक, एकल नृत्य, राधा कृष्ण समेत विभिन्न विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में बाबागंज विधायक विनोद सरोज स्व. मेवालाल वर्मा की प्रतिमा माल्यार्पण किया और समारोह को संबोधित करते हुए कहा क्षेत्र में परमेश्वर प्रसाद मेवालाल शिक्षण संस्थान द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ही अतुलनीय योगदान किया जा रहा है ।प्रतिवर्ष परीक्षाओं में विद्यालय के छात्र-छात्राएं अपना स्थान बनाते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही किसी समाज का उत्थान हो सकता है ।इस दौरान उन्होंने विद्यालय के लिए शिक्षणकक्ष के लिए अपने निधि से धन देने का आश्वासन दिया। इस दौरान प्रबंधक जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुलदीप पटेल ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस दौरान पूर्व ब्लाॅक प्रमुख हितेश प्रताप सिंह पंकज, प्रमुख पति रामजस सरोज ,पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष उमाशंकर यादव, प्रमुखपति बिहार रामचंद्र सरोज, पूर्व प्रमुख डब्बू सिंह, नूर आलम फारूकी गुड्डू, पंकज यादव,प्रधान राकेश पटेल शिक्षक अरविंद यादव, आलोक तिवारी, सौरभ नेता, फरीद अहमद।कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य हीरालाल गुप्ता द्वारा किया गया।

More news