यूपी में एक प्राचीन कुंड जहां सदियों से आ रहा रहस्मयी जल
यूपी में एक प्राचीन कुंड जहां सदियों से आ रहा रहस्मयी जल

03 Sep 2025 |   43



 

बाराबंकी।उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटा बाराबंकी जिला अपनी ऐतिहासिक और धार्मिक पहचान के लिए जाना जाता है।यहां सतरिख थाना क्षेत्र के डल्लूखेड़ा गांव में एक ऐसा चमत्कारी कुंड है,जो आज भी लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है।सैलानी माता मंदिर के पास इस प्राचीन कुंड की खासियत यह है कि इससे सैकड़ों वर्षों से लगातार जल निकल रहा है,इसका स्रोत अभी तक किसी को नहीं पता है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह स्थान सैकड़ों साल पुराना है।ग्रामीणों के अनुसार पहले यहां एक टीला हुआ करता था।एक बार जब कुछ चरवाहों ने इसकी सफाई की,तो अचानक यहां से जल की धारा बहने लगी,जो आज तक अनवरत जारी है।

श्रद्धालु इस कुंड को बहुत पवित्र मानते हैं और उनका विश्वास है कि इस जल में स्नान करने से कई रोग दूर होते हैं। यही कारण है कि नवरात्र और कार्तिक पूर्णिमा के दौरान यहां एक बड़ा मेला लगता है।मेले में दूर-दूर से लोग आकर स्नान करते हैं और माता के दर्शन करते हैं।

ग्रामीणों ने मांग की है कि प्रशासन इस धार्मिक स्थल को विकसित करे और इसे पर्यटन मानचित्र पर लाए। उनका मानना है कि इससे न केवल यहां के लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि यह स्थान पूरे देश में अपनी पहचान बना पाएगा।

More news