संघ नेता के बेटे की क्रूर हत्या पर भड़का गुस्सा,बुलडोजर ऐक्शन की मांग पर अड़े ग्रामीण
संघ नेता के बेटे की क्रूर हत्या पर भड़का गुस्सा,बुलडोजर ऐक्शन की मांग पर अड़े ग्रामीण

30 Aug 2025 |   45



 

कुशीनगर। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के कुबेर स्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में शुक्रवार की शाम को खेत में पशु चराने को लेकर हुए झगड़े में दबंगों ने आरएसएस के जिला सह संघ चालक के बेटे उत्कर्ष सिंह को घेर कर क्रूरता से हत्या कर दी।दबंगों ने उत्कर्ष का पीछा किया और घर घेर लिया। और फरसे,लाठी-डंडे से हमला कर मार डाला।बड़ी निर्ममता से उत्कर्ष की आंखें फोड़ डालीं और कान काट दिए।पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया था जबकि एक आरोपी अभी फरार है।

उत्कर्ष सिंह हत्याकांड को लेकर शनिवार को ग्रामीणों का गुस्सा भड़क गया। ग्रामीणों ने हत्यारोपियों के घर बुलडोजर ऐक्शन की मांग पर अड़ गए।ग्रामीणों ने लगभग ढाई घंटे तक शव को रोके रखा।बाद में एसडीएम सदर ने सभी मांगों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर परिजन दाह संस्कार को राजी हुए।

आरएसएस के जिला सह संघ चालक इंद्रजीत सिंह के छोटे बेटे 40 वर्षीय उत्कर्ष सिंह अखिल भारतीय गहरवार क्षत्रिय महासभा के जिला संगठन मंत्री थे।शाम को किसी ने उत्कर्ष को खेत में पशुओं के चरने की सूचना दी। उत्कर्ष तत्काल खेत पर पहुंचे।खेत में पशुओं को चरते देख उत्कर्ष ने पास में झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार से इस पर एतराज जताया। इसे लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट होने लगी। 

इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे वहां झोपड़ी डालकर रहते हैं,पशु उन्हीं की थे। चारों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया।हमले से बचने के लिए उत्कर्ष भागे तो पीछे से चारों ने फरसे और लाठी-डंडे लेकर दौड़ा लिया।गांव में घेर लिया और सिर,चेहरे,आंख और शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर दिए।उत्कर्ष के जमीन पर गिर जाने के बाद भी चारों उनका गला दबाकर बैठे रहे।मौके पर पुलिस पहुंची तो चारों आरोपी वहीं मौजूद थे।पुलिस ने गंभीर हालत में उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज पडरौना पहुंचाया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथा फरार हो गया।

उत्कर्ष सिंह की नृशंस हत्या से पूरा सेमरा गांव दहल गया है। ग्रामीणों के अनुसार हत्यारों पर इस कदर खून सवार था कि वह किसी को बीच बचाव करने तक के लिए फटकने नहीं दे रहे थे।गांव के बीच में उत्कर्ष को घेर कर मार रहे थे और पुलिस के आने तक जमीन पर गिरे युवक का गला दबाकर बैठे रहे। पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया तब जाकर अचेत हो चुके उत्कर्ष को अस्पताल ले जाया जा सका।

क्रूरता पूर्वक हत्या के मामले उत्कर्ष सिंह के शव का शनिवार को सुबह डॉक्टरों के पैनल की देखरेख में पोस्ट मार्टम हुआ। इसके बाद शव कुबेरस्थान थाने के सेमरा हरदो गांव पहुंचा तो ग्रामीणों ने शव नीचे उतरने से रोक दिया। हत्यारों के घर पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग शुरू हो गई। मौके पर पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों से मांग पत्र लिखकर देने को कहा।

उत्कर्ष सिंह का शव पहुंचने पर ग्रामीणों में भारी गुस्सा दिखा। ग्रामीणों ने बताया कि जिस परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप है उन्हें कभी उत्कर्ष के पुरखों ने ही गांव में अपनी जमीन देकर बसाया था। अब भी वह जमीन दूसरे के नाम पर है, जहां गांव में इनका घर है। ग्रामीणों ने मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की।

कुशीनगर के सेमरा हरदो गांव के उत्कर्ष हत्याकांड मामले में ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक शव को रोके रखा। एसडीएम सादर ने ज्ञापन लेने के बाद सभी मांगो पर कार्रवाई का आश्वासन देकर परिजनों को दाह संस्कार के लिए तैयार किया।

ग्रामीणों ने मांग पत्र में कहा है कि हत्यारोपियों की मकान गांव में सरकारी भूमि और एक अन्य व्यक्ति के नाम की जमीन पर है। उसे खाली कराया जाए। मृतक की पत्नी को नौकरी दी जाए। इसके साथ ही लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

More news