सिपाही रिजल्ट जारी होने पर बोले सीएम योगी,12048 बेटियां बनने जा रहीं हैं यूपी पुलिस का हिस्सा
सिपाही रिजल्ट जारी होने पर बोले सीएम योगी,12048 बेटियां बनने जा रहीं हैं यूपी पुलिस का हिस्सा

14 Mar 2025 |  14



ब्यूरो धीरज कुमार द्विवेदी

लखनऊ।सूबे की योगी सरकार एक ओर अपराधियों और माफियाओं के लिए काल बन गई है तो वहीं दूसरी ओर किसानों से लेकर नौजवानों तक का खासा ख्याल भी रख रही है।इसी क्रम में यूपी पुलिस सिपाही भर्ती में अपनी किस्मत आजमाने वाले अभ्यर्थियों को होली से पहले योगी सरकार ने बड़ा तोहफा दे दिया है। गुरुवार को सिपाही भर्ती 2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया है। अब जल्द ही यूपी पुलिस को 60 हजार से ज्यादा नए सिपाही मिल जाएंगे। वहीं सिपाही भर्ती परीक्षा में सफल युवाओं को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बधाई दी है।सीएम ने कहा कि पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित सभी 60,244 मेधावी और ऊर्जावान युवाओं को सफलता की हार्दिक बधाई।

सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा है कि यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि इस चयन प्रक्रिया के माध्यम से 12048 बेटियां उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने जा रही हैं।सीएम ने कहा कि शुचितापूर्ण रीति-नीति,निष्पक्ष तथा पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से आरक्षण प्रावधानों का पूरा अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सम्पन्न हुई इस चयन परीक्षा में सामान्य वर्ग के कुल 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं।

सीएम योगी ने कहा कि यह सफलता आपकी मेधा,प्रतिभा और कौशल का परिणाम है,आपके गुरुजनों और अभिभावकों का आशीर्वाद है,आप सभी को उत्तर प्रदेश पुलिस का हिस्सा बनने की अनंत शुभकामनाएं। सीएम ने यूपी के इतिहास की सबसे बड़ी सिपाही भर्ती परीक्षा के सफल आयोजन में संलग्न रहे उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट एंड प्रमोशन बोर्ड के सभी अधिकारियों,कर्मचारियों को साधुवाद भी दिया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश भर्ती बोर्ड ने सिपाही भर्ती परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को होली का तोहफा दिया है।सिपाही भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम गुरुवार दोपहर को जारी कर दिया गया। अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर अपनी जन्मतिथि और रजिस्ट्रेशन नंबर डाल कर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।भर्ती बोर्ड के मुताबिक अनारक्षित पदों का कट ऑफ 225.75,आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 209.26,अन्य पिछड़ा वर्ग का 216.58,अनुसूचित जाति का 196.17 और अनुसूचित जनजाति का कट ऑफ 170.03 गया है।इसी तरह स्चतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित अभ्यर्थियों का कटऑफ 93.44, भूतपूर्व सैनिक का 114.44 और महिला अभ्यर्थियों का कटऑफ 212.11 गया है।

बता दें कि सिपाही भर्ती परीक्षा बीते साल 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त को सम्पन्न हुई थी। सिपाही भर्ती परीक्षा के बाद दस्तावेजों की जांच और शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षा हुई थी। इसमें सफल अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त प्रसामान्यीकृत अंको (नार्मलाइज स्कोर) के श्रेष्ठताक्रम और आरक्षण के लम्बवत और क्षैतिज नियमों के अनुसार अंतिम परिणाम जारी किया गया है। भर्ती बोर्ड की ओर से कोई प्रतीक्षा सूची नहीं तैयार की गई है। इस परिणाम से जुड़ी हर जानकारी बोर्ड की वेबसाइट पर साझा की गई है।

More news