लाल स्कूल की दीवारों पर सियासी दरार,शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आप पर लगाया घटिया निर्माण का आरोप
लाल स्कूल की दीवारों पर सियासी दरार,शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आप पर लगाया घटिया निर्माण का आरोप

27 Jan 2026 |   37



 

नई दिल्ली।शाहबाद डेयरी स्थित सरकारी लाल स्कूल ने दिल्ली की सियासत को गरम कर दिया है।रेखा गुप्ता सरकार में शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने स्कूल का दौरा कर पूर्व की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरा।शिक्षा मंत्री ने मौजूदा हालात पर चिंता जताई और कहा कि परिस्थितियां ऐसी बनीं कि हजारों छात्रों को दूसरे स्कूल में स्थानांतरित करना पड़ा।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि जुलाई में करीब 5,000 विद्यार्थियों को रोहिणी के एक अन्य स्कूल में शिफ्ट किया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का स्थानांतरण अभिभावकों और छात्रों दोनों के लिए परेशानी का कारण बना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री रविंद्र इंद्राज पहले भी कई बार इस स्थल का दौरा कर चुके हैं। इसके बावजूद समस्या का स्थायी समाधान नहीं हो सका।

शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थिति की विस्तृत जांच कर आवश्यक कदम उठाए जाएं।

गौरतलब है कि लाल स्कूल स्कूल भवन का उद्घाटन साल 2020 में तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था।अब मौजूदा स्थिति को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं।

More news