आई लव मोहम्मद विवाद पर आजम ने तोड़ी चुप्पी, जानें जिला प्रशासन को लेकर क्या कहा 
आई लव मोहम्मद विवाद पर आजम ने तोड़ी चुप्पी, जानें जिला प्रशासन को लेकर क्या कहा 

21 Oct 2025 |   65



 

रामपुर।उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में हुए बवाल के बाद अब समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने आई लव मोहम्मद विवाद पर चुप्पी तोड़ी है।आजम ने इसे सोची-समझी साजिश करार दिया है।प्रशासन पर सवाल उठाते हुए आजम ने कहा कि यह मामला संवाद से हल हो सकता था,लेकिन जानबूझकर इसे तूल दिया गया।

आजम खान ने कहा कि अगर मैं इसे चिंगारी भी कहूं तो सवाल यह है कि यह छोटी-सी बात इतनी बड़ी आग कैसे बन गई।अगर जिला प्रशासन चाहता तो यह विवाद बातचीत से सुलझाया जा सकता था।आजम ने कहा कि इतिहास गवाह है कि चाहे हालात कितने भी बिगड़े हों समाधान आखिरकार बातचीत की मेज पर ही निकाला जाता है।

आजम खान ने कहा कि यह देश की गंगा-जमुनी तहजीब को चोट पहुंचाने की साजिश थी।जिला प्रशासन चाहता तो बातचीत से मसला सुलझ सकता था। आजम ने कहा कि बात चाहे जितनी भी बिगड़ जाए,बातचीत से ही हल निकलता है, जंग के नतीजे देखिए।ये तो सद्भाव बिगाड़ने की साजिश थी। जाहिर है अगर कोई किसी से प्यार करता है, तो ये उसका जन्मसिद्ध अधिकार है। बता दें कि हाल ही में रामपुर समेत अन्य जगहों पर आई लव मोहम्मद लिखे जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। 
 

बताते चलें कि कानपुर में आई लव मोहम्मद बैनर को लेकर बीते माह चार सितंबर को विवाद शुरू हुआ था।बारावफात के जुलूस के दौरान रावतपुर के सैयद नगर में रामनवमी शोभायात्रा गेट के सामने एक टेंट पर यह बैनर लगाया था। यह जगह परंपरागत जुलूस मार्ग से हटकर थी,इसका हिंदू संगठनों ने विरोध जताया।साथ ही बैनर फाड़ने की घटना भी हुई थी, इसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया।पुलिस ने स्थिति को संभाला और बैनर हटवाया। साथ ही दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया। पांच सितंबर को जुलूस के दौरान मुस्लिम समुदाय के कुछ युवकों पर दूसरे समुदाय के धार्मिक पोस्टर फाड़ने का आरोप लगा, इसके बाद विवाद और बढ़ गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इसके बाद पूरे प्रदेश और देश के कुछ हिस्सों में माहौल बिगड़ गया था।

More news