नई दिल्ली।उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ रूट पर दुकानों के लिए जारी नियमों पर हंगामा मचा है।इसी बीच दिल्ली के मेयर राजा इकबाल सिंह ने मीट की दुकानें कुछ दिन बंद रखने की अपील की है।इकबाल सिंह ने नैतिकता को आधार बताते हुए लोगों से यह अपील की है।
मेयर राजा इकबाल सिंह ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद रखने की अपील की है।इकबाल सिंह ने कहा कि दिल्ली में सभी धर्मों के लोग एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं,एक दूसरे के मन को ठेस ना पहुंचे,नैतिकता के आधार पर जिस रूट पर कांवड़ यात्रा चल रही है उस पर कुछ दिन के लिए मीट की दुकानें बंद कर दें। मेरी सभी दिल्लीवालों से अपील है कि एक मिसाल पेश करें।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि कांवड़ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो इसके लिए दिल्ली नगर निगम पूरी तरह से तैयार है।जहां भी कांवड़ यात्रियों के रुकने की व्यवस्था होगी,वहां सफाई,जल व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा और जरूरी इंतजामों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। इकबाल सिंह ने कहा कि अब दिल्ली में भाजपा की सरकार है,धर्म को मानने वाले लोग हैं,इस बार प्रबंध बहुत अच्छा रहेगा।
राजा इकबाल सिंह ने कहा कि आप किसी भी धर्म को मानते हैं,अपने धर्म को इजहार करने में दिक्कत नहीं है,बिजनेस और काम करिए,लेकिन अपने नाम से करिए।यह पूछे जाने पर कि क्या दिल्ली में भी नेम प्लेट को लेकर कोई आदेश जारी किया जाएगा इस पर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि फिलहाल ऐसा कुछ नहीं है।