नुमाइश मेले में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख,सिलिंडर फटने से हुए धमाके
नुमाइश मेले में लगी भीषण आग, 20 से ज्यादा दुकानें जलकर हुई राख,सिलिंडर फटने से हुए धमाके

23 Jun 2025 |   66



 

बदायूं।उत्तर प्रदेश के बदायूं के सदर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह गांधी मैदान में लगे नुमाइश मेले में सुबह नौ बजे भीषण आग लग गई।देखते ही देखते आग ने 20 दुकानों को अपने चपेट में ले लिया।नुमाइश की दुकानों में लगी आग से आसपास के रिहाइशी इलाकों में भी हड़कंप मच गया।दुकानों में रखे सिलिंडर धमाकों के साथ फटे।सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं।आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए।दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। 

मिली जानकारी के अनुसार‌ बदायूं शहर के गांधी मैदान में नुमाइश मेला चल रहा है।सोमवार सुबह एक दुकान में आग लग गई।नुमाइश मेले की 20 से अधिक दुकानें आग की चपेट में आ ग‌ईं।देखते ही देखते आग से दुकानें जलने लगी।भीषण आग को देख दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।दुकानों में रखे सिलिंडर धमाकों के साथ फटे, जिससे दहशत फैल गई।आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है।आग से क्रॉकरी,खिलौने आदि दुकानों का सामान जला है। 

एडीएम प्रशासन अरुण कुमार,एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी, एसडीएम सदर मोहित सिंह,सीओ सिटी रजनीश उपाध्याय ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन किया।

More news