अयोध्या में मिले 4 कोरोना संक्रमित,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
अयोध्या में मिले 4 कोरोना संक्रमित,स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

13 Jun 2025 |   102



 

अयोध्या।उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में कोरोना की एंट्री हो गई है।शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक कोरोना के मरीज मिले हैं। 12 जून को हुई जांच के बाद चार मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। एक साथ चार मरीज कोरोना पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इससे बचाव को लेकर एडवाइजरी जारी की है।लोगों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं।

मिल्कीपुर,तारुन बाजार, जिला महिला अस्पताल कालोनी स्थाई पता अम्बेडकरनगर व रामजन्मभूमि परिसर निवासी रुद्रपुर देवरिया के रहने वाले कोविड पॉजिटिव मिले हैं। एक साथ कोविड के चार मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने लोगों को भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने व मास्क तथा सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी है।

सीएमओ सुशील कुमार बनियान ने बताया कि जनपद के चार केस कोरोना पॉजिटिव आए है,उसमें दो मरीज केजीएमयू लखनऊ में भर्ती है।सीएमओ ने कहा कि कोरोना काल के दौरान जिस तरह से सावधानी लोगों ने बरती थी। अब उसे पुनः अपनाया जाना है।लोग भीड़-भाड़ वाले इलाकों व शादी समारोह में न जाएं। यदि जाना पड़े तो व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों का पालन करें,जिन्हें शुगर व हाई ब्लडप्रेशर है, वह अपना खास ख्याल रखे। अगर भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाना पड़े तो मास्क व सेनेटाइजर का अवश्य इस्तेमाल करें। साबुन से हाथ धोते रहे। छींकते समय मुंह ढक लें। यदि कोविड के लक्षण दिखते है तो तुरंत जांच कराए। अगर जांच पाजिटिव आती है तो घर पर ही रहे।

More news