गजब:बुर्के वाली के प्यार में लुटा युवक,2 दिनों तक साथ बिताने के बाद पता चला सच,नकाब के पीछे लड़की नहीं
गजब:बुर्के वाली के प्यार में लुटा युवक,2 दिनों तक साथ बिताने के बाद पता चला सच,नकाब के पीछे लड़की नहीं

03 Sep 2025 |   42



 

अयोध्या।समय के साथ-साथ शातिर भी ठगी के नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में ठगी का एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है,जहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मुस्लिम युवती बनकर गुजरात के युवक को अपने झांसे में ले लिया,उससे किस्तों में लगभग डेढ़ लाख रुपये ऐंठ लिए।कई दिनों के चैटिंग के बाद मुलाकात की बारी आई।गुजरात का युवक बड़े खुशी मन से अपनी प्रेमिका से मिलने अयोध्या पहुंचा,उसके साथ दो दिनों तक घूमा भी,लेकिन राजस्थान जाने के बाद पता चला कि जिस बुर्का वाली गर्लफ्रेंड से वो प्यार करता है वह लड़की नहीं बल्कि लड़का है।इस खेल का खुलासा होने पर दोनों पक्ष ही नहीं बल्कि इसको सुनने और जानने वाला हर कोई अवाक है।

अयोध्या जिले के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के खजुरहट क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने जनसुनवाई में उपस्थित होकर वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक डाॅक्टर गौरव ग्रोवर से अपने भतीजे के अपहरण और ढाई लाख रुपये फिरौती मांगने की शिकायत की।एसएसपी के मुताबिक वारदात गंभीर प्रकृति की होने के कारण तत्काल पुलिस टीम को सक्रिय किया गया।सर्विलांस के सहारे फोन कॉल को खंगाला गया,जिसके बाद गुजरात के साबरकांठा (पूर्व नाम हिम्मतनगर) के पुलिस अधीक्षक से संपर्क करने के बाद अयोध्या पुलिस गुजरात रवाना की गई। वहां के एसपी ने वाकया बताया तो सब हैरान हो गए।

दरअसल युवक ने एक महिला के नाम से इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बना रखी है और इसी आईडी के सहारे वह गुजरात के एक मुस्लिम व्यक्ति के संपर्क में आया।इस युवक ने खुद को तलाकशुदा महिला बताकर गुजराती युवक से किस्तों में एक लाख 40 हजार रुपये ऐंठ लिए। युवक उससे महिला की आवाज में बातचीत भी करता रहा।

साइबर क्राइम से नोडल अधिकारी एसपी देहात बलवंत चौधरी का कहना है कि सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर फर्जी आईडी की बाढ़ सी आ गई है। इस आभासी दुनिया में फर्जी फोटो और विवरण ही नहीं दिया जा रहा बल्कि विभिन्न एप व सॉफ्टवेयर के जरिये फोटो भी आकर्षक बना दी जाती है। ऐसे में किसी से संपर्क बनाने और बढ़ाने में काफी सक्रियता बरतनी चाहिए। जरा सी चूक पर ठगी और धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं।

More news