
कौशाम्बी।मेरठ की मुस्कान,मुजफ्फरनगर की पिंकी और औरैया की प्रगति यादव ये तीन नाम पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बने हुए हैं।अपने पतियों के साथ इनकी हरकतों ने सभी को हिला कर रख दिया है।आलम ये है कि अब इन तीनों का उदाहरण देते हुए धमकियां दी जा रही हैं।अभी तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं,जिनमें पत्नियों ने अपने पतियों को इनका नाम लेते हुए धमकियां दी हैं।
अब उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से भी कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है।यहां एक पति ने अपनी पत्नी को आपत्तिजनक हालत में देख लिया।अब ये ही उसके लिए काफी भारी पड़ गया।ऐसी परिस्थितियों में पति विरोध करता, लेकिन यहां उल्टा हुआ,यहां पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की पिटाई कर दी।सिर्फ पिटाई ही नहीं बल्कि पत्नी ने पति को धमकी दी कि वह उसे काटकर ड्रम में भर देगी,जैसे मेरठ की मुस्कान ने अपने पति सौरभ के साथ किया।अब पति की हालत खराब है और वह पुलिस के पास पहुंचा है।
ये चौंका देने वाला मामला जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के भरवारी का है।पीड़ित पति राजकुमार साहू की शादी साल 2004 में संदीपन घाट की साधना साहू से हुई थी।शादी के बाद दोनों के 4 बच्चे हुए, जिसमें 2 लड़के और 2 लड़कियां हैं। राजकुमार का कहना है कि शादी के कुछ साल बाद पत्नी का रिश्ता गांव के ही एक युवक से चल पड़ा।इसके बाद से उसकी पूरी जिंदगी बदल गई।पत्नी मारपीट करने लगी,घर की देखभाल छोड़ दी,उसे काफी समझाया,लेकिन उसमें कोई बदलाव नहीं आया।
पति राजकुमार साहू का कहना है कि बीते 27 मार्च के दिन वह रात 9 बजे अपने घर आया तो उसने देखा कि उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में थी।जैसे ही पत्नी और उसके प्रेमी ने उसे देखा दोनों उस हमलावर हो गए और उसके साथ मारपीट कर दी।पत्नी ने ये भी कहा कि जैसे मुस्कान ने अपने पति सौरभ को मारकर उसे ड्रम में भरा था, वैसे ही वह भी उसे मारकर ड्रम में भर देगी।फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी।यूपी-112 पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को फटकार कर मामला शांत करवाया।
राजकुमार साहू का कहना है कि उसकी पत्नी और प्रेमी ने अगले दिन भी उसे खूब बुरी तरह से मारा-पीटा। अब पत्नी घर से सारे जेवरात और रुपये लेकर गायब है।वह नाबालिग बेटी को भी ले गई है।शक है कि उसकी पत्नी अपनी नाबालिग बेटी को बेच भी सकती है।फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई के आदेश दिए हैं।रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि जांच के बाद जो भी सामने आएगा, उसके अनुसार एक्शन लिया जाएगा।
|