
बरेली।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को नाथ नगरी बरेली पहुंचे।सीएम ने बरेली में स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।बरेली कॉलेज मैदान में आयोजित कार्यक्रम के मंच पर सीएम ने स्कूली बच्चों को किताबें और किट बांटी। इसके बाद सीएम ने बटन दबाकर जिले की 932 करोड़ रुपये की 132 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम ने उद्यमी योजना के तहत लाभार्थियों को चेक दिए। दरोगा,सिपाहियों को स्मार्ट पुलिसिंग के लिए टैबलेट बांटे। बेहतर कार्य करने वाले उप निरीक्षक बदायूं को सम्मानित किया।इसके अलावा अत्याधुनिक जीवन रक्षक सुविधाओं से लैस 2,554 नई एंबुलेंस के फ्लैग ऑफ कर रवाना भी किया गया।
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि शिक्षा से कोई बच्चों छूटने न पाए,हम सबको स्कूल चलो अभियान से जुड़ना होगा, ये केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं,समाज को भी अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी।अगर कोई बच्चा अशिक्षित रह जाता है तो ये समाज, राष्ट्र व परिवार के लिए चुनौती है।
सीएम योगी मंगलवार सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बरेली कॉलेज मैदान में पहुंचे।पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने उनका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हाथ जोड़कर जनता का अभिवादन स्वीकार किया।मंच पर वन मंत्री अरुण सक्सेना ने नारा लगाया कि योगी जी आप सब पर भारी,अयोध्या,वाराणसी के बाद मथुरा की बारी। वन मंत्री ने सरकार के कार्यों को गिनाते हुए युवाओं से कहा कि नौकरी देने वाला बनो।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि जब कोई समाज शिक्षा को आगे रखकर आगे बढ़ता है, तब उसे आगे बढ़ने से कोई रोक नहीं सकता,इसीलिए योगी जी ने स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किया।सभी शिक्षक,सभी बच्चों को सीएम योगी ऊर्जा प्रदान करने के लिए जुटे हैं।
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि यह आयोजन मुख्यमंत्री के प्रयासों का प्रतिबिंब देखने को मिला,शिक्षा की मुख्यधारा से छूट गए हैं, उन्हें जोड़ने का प्रयास है,शिक्षा का बदला स्वरूप दिख रहा है। संदीप सिंह ने कहा कि आठ साल में बदलते समय के साथ डिजिटल लर्निंग को बढ़ाया है,एआई अहम है,इससे बच्चे न छूटे इसलिए उन्हें आगे बढ़ाया जा रहा है।पीएम श्री विद्यालयों को उच्चीकृत किया जा रहा है,1.35 लाख स्कूलों का कायलकल्प किया गया,अब छत नहीं टपकती,सभी मूलभूत सुविधाएं हैं,कंपोजिट स्कूल 57 जिलों में बन रहे हैं।
पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि अब राजनीति का स्वर्णयुग है,पीएम मोदी कर्मयोगी और प्रदेश में जन्मयोगी है। जैसा पियेंगे दूध वैसी बुद्ध होगी,तन मन की तंदुरुस्ती के लिए गाय का दूध सर्वोत्तम है,सिर्फ खेती से किसान की आय नहीं बढ़ेगी बल्कि पशुपालन भी जरूरी है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि यूपी में वृहद गौ संरक्षण केंद्र बने हैं,प्रदेश में 16 लाख गाय सात लाख वृहद संरक्षण केंद्र संरक्षित है,सीमांत किसानों का करोड़ों का कर्जा माफ किया, एलएसडी रोग पर प्रभावी अंकुश के लिए वैक्सीन बनाकर 54 लाख करोड़ का टीकाकरण हुआ,15 करोड़ का टीका लगा।
धर्मपाल सिंह ने कहा कि अब प्रति गाय संरक्षण पर 50 रुपए कर दिया है,इसमें सहभागिता के तहत छह हजार रुपये दे रहे हैं,गाय को घर पर पालना होगा,एक दिन में 1.62 लाख मीट्रिक टन दूध प्रदेश में उत्पादित है। सिंह ने कहा कि साहीवाल,थारपारकर अन्य उच्च प्रजाति के लिए निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान हो रहा है,कई पशुपालन योजना है।नंदिनी योजना के तहत दूसरे प्रदेश से गाय खरीदने पर 40 हजार की सब्सिडी है,बकरी पालन में 10 बकरी और एक बकरा पर 90 फीसदी अनुदान है।अन्य पशुपालन पर 50 फीसदी अनुदान मिल रहा है।
|