
बाराबंकी।अन्नदाता ने खेत में बीज बोया,उसे बड़े लाड प्यार से पाला-पोसा और उसकी मेहनत रंग लाई,लेकिन फिर एक ऐसी आपदा आई,जिसने अन्नदाता के दिल को दर्द और दुख से भर दिया,वह चीखता और रोता रह गया।उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले के अन्नदाताओं की पीड़ादायक कहानी है,जिसकी लगभग 30 बीघा फसल आग लगने से जलकर स्वाहा हो गई।
जिले के सिरौली गौसपुर क्षेत्र के रसूलपुर खुर्दमऊ में एक दर्दनाक हादसा हुआ।यहां गेहूं के खेत में अचानक आग लगने से लगभग 30 बीघा फसल जलकर स्वाहा हो गई।आग से 9 अन्नदाताओं को लाखों रुपये का नुकसान हुआ,जब अन्नदाता आग की खबर सुनकर खेत में पहुंचे तो वे अपने आप को रोक नहीं पाए और जोर-जोर से रोने लगे,उनकी मेहनत और उम्मीदें आग की लपटों में जलकर स्वाहा हो गई थीं।
|