नई दिल्ली।राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गति कम होने और विभिन्न दिशाओं से हवा चलने से वायु प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बरकरार है।सुबह स्मॉग और कुहासा से आईजीआई एयरपोर्ट में दृश्यता रात को 1000 मीटर दर्ज की गई। वहीं सुबह चार बजे हवा में मामूली सुधार आने से दृश्यता 1200 मीटर रही। जबकि सफदरजंग में 800 मीटर रिकॉर्ड की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) का अनुमान है कि सोमवार तक वायु गुणवत्ता में कोई सुधार आने की उम्मीद नहीं है। ऐसे में वायु गुणवत्ता सूचकांक 300 के पार ही बनी रहेगी। इससे हवा बेहद खराब ही रहने की आशंका है।
शुक्रवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) में वृद्धि हुई है। इस दौरान एक्यूआई 380 दर्ज किया गया,जो बेहद खराब है। ऐसे में पूरे दिन आसमान में स्मॉग की चादर छाई रही। इससे लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ा।गुरुवार को एक्यूआई 377 रहा,जो बेहद खराब श्रेणी में है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदूषकों के फैलाव के लिए मौसम संबंधी स्थितियां बेहद प्रतिकूल होने से स्थिति बिगड़ रही है।
सोमवार तक बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी हवा
आनंद विहार,अशोक विहार,बवाना सहित 12 इलाकों में एक्यूआई 400 के पार रहा। यह गंभीर श्रेणी में हवा है। जबकि, डीटीयू, आईटीओ समेत 26 इलाकों में हवा बेहद खराब और तीन इलाकों में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। वेंटिलेशन इंडेक्स 2000 घनमीटर प्रति सेकंड रही। 24 घंटे के भीतर वेंटिलेशन इंडेक्स 3100 घनमीटर प्रति सेकंड रहने का अनुमान है।डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक शुक्रवार को हवा में ट्रांसपोर्ट से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 11.049 फीसदी, कूड़ा जलने से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 1.053 फीसदी रही। जबकि गुरुवार को पराली धुएं की हिस्सेदारी 17.814 फीसदी रही। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के मुताबिक शुक्रवार को हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति 4 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे से रही। शनिवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा से चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा 4 से 8 किलोमीटर प्रतिघंटे से चलेंगी। वहीं रविवार और सोमवार को भी हवाएं विभिन्न दिशा की ओर से चलेंगी। हवा की चाल 4 से 10 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान है। रात के समय हल्का कुहासा छाए रहने की आशंका है। साथ ही आसमान में स्मॉग छाया रहेगा। ऐसे में हवा बेहद खराब श्रेणी में बनी रहेगी।
एनसीआर में प्रदूषित शहर का एक्यूआई
दिल्ली--380
गाजियाबाद--315
ग्रेटर नोएडा--286
गुरुग्राम--271
नोएडा--271
फरीदाबाद--235
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
दिल्ली के विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई दर्ज
बवाना--425
जहांगीरपुरी--418
आनंद विहार--413
नेहरू नगर--405
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज--400
मुंडका--398
नरेला--396
डीटीयू--386
द्वारका सेक्टर-8--379
दिलशाद गार्डन--265
(नोट : यह सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
अच्छी ठंड का अभी करना होगा और इंतजार
राजधानी दिल्ली में सुबह और शाम हल्की ठंड का अहसास हो रहा है,लेकिन दोपहर में गर्मी परेशान कर रही है।मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शनिवार को सुबह स्मॉग के साथ हल्का कुहासा छाया रहेगा। वहीं अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है।मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले सप्ताह तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है। ऐसे में लोगों को अच्छी ठंड का अभी इंतजार करना पड़ सकता है।मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पहाड़ों में बर्फ बारी नहीं होने से दिल्ली तक ठंडी हवाएं नहीं पहुंच रही हैं। इससे तापमान में कोई बदलाव नहीं आ रहा है। शुक्रवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक के साथ 31.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक के साथ 18.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रिज में सबसे कम न्यूनतम तापमान 14.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
|