लखीमपुर के कबीरधाम से सीएम योगी ने दिया एकजुटता का संदेश,बोले-जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा
लखीमपुर के कबीरधाम से सीएम योगी ने दिया एकजुटता का संदेश,बोले-जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा

27 Oct 2025 |   35



 

लखीमपुर खीरी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद स्थित कबीरधाम पर आयोजित स्मृति प्राकट्योत्सव मेले में शिरकत की।सीएम ने कबीरदास के जीवन पर प्रकाश डाला।जात-पात पर प्रहार करते हुए समाज को एकजुटता का संदेश दिया। 

सीएम बोले-कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया 

सीएम योगी ने कहा कि कबीरदास ने जातीयता पर प्रहार किया।जाति की विसंगितयों का कड़ा विरोध किया,उन्होंने कहा था कि जात-पात पूछे ना कोई, हरि को भजे सो हरि का होइ।सीएम ने कहा कि जात-पात देश की गुलामी का कारण रहा था,जाति के नाम पर समाज का विभाजन हुआ था।इस विभाजन से उबारने के लिए उस समय गुरु रामानंद, कबीरदास,रविदास समेत अनेक संतों ने समाज को नई दिशा दी।उनकी वाणी आज भी उतनी ही प्रासांगिक है,जितना उस समय थी। 

सीएम बोले-आज भी समाज की पर प्रहार हो रहे हैं 

सीएम योगी ने कहा कि आज भी समाज की आस्था पर प्रहार हो रहे हैं,जातीय आधार पर समाज को विभाजित करने की साजिश हो रही है।कुछ न कुछ ऐसी टिप्पणी होती हैं, जो भारत और भारतीयता को अपमानित करती हैं।सीएम ने कहा कि हम सबको अपनी कमी को दूर करना चाहिए।बीमारी है तो समय रहते उसका उपचार जरूरी है।बीमारी कैंसर बने और असाध्य हो जाए,उसे पहले ही उसे रोकना चाहिए।सीएम ने कहा कि समाज में जो विसंगतियां और बुराइयां हैं,उनको संतों के माध्यम से दूर करना है,उस मार्ग पर अनुसरण करना है, जिससे हम सन्मार्ग पर चलकर लोक और राष्ट्र कल्याण के लिए समर्पित हो सकें। 

सीएम बोले-आज नया भारत है,अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करता है 

सीएम योगी ने कहा कि आज नया भारत है,नया भारत अपनी विरासत पर गौरव की अनुभूति करता है। सीएम ने कहा कि आज से 10 साल पहले क्या कोई कल्पना करता था कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन पाएगा।उस वक्त जब रामभक्त आवाज उठाते थे,तब लोग बोलते थे कि यह सपना ही रहेगा।जब एकजुटता होती है तो असंभव भी संभव हो जाता है। सीएम ने कहा कि जो अयोध्या वीरान थी,आज वहां रौनक आ गई है।अयोध्या में बीते वर्ष छह करोड़ श्रद्धालु दर्शन करने आए थे। 

सीएम बोले-2014 के बाद देश को वैश्विक पहचान मिली 

सीएम योगी ने कहा कि 2014 से पहले देश वैश्विक पहचान खो चुका था। 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने और देश को अपनी पहचान मिली। सीएम ने कहा कि देश अब तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है।अमेरिका,चीन और भारत ही इस सूची में रहेंगे,बाकी देश नहीं है।भारत आज दुनिया में अपनी ताकत का एहसास करा रहा है।सीएम ने सरकार की योजनाओं को गिनाया।कहा कि आयुष्मान योजना का लाभ देश के 50 करोड़ लोग उठा रहे हैं।रसोई गैस,शौचालय,सरकारी राशन आदि सरकारी योजनाओं को लोगों को लाभ मिल रहा है।

More news