शारदा में बाढ़ से मीटरगेज ट्रेन पर पड़ा असर, 31 अगस्त तक निरस्त,क‌ई इलाकों में बढ़ी परेशानी
शारदा में बाढ़ से मीटरगेज ट्रेन पर पड़ा असर, 31 अगस्त तक निरस्त,क‌ई इलाकों में बढ़ी परेशानी

11 Aug 2025 |   106



 

लखीमपुर खीरी।उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले की एकलौती मीटरगेज का मैलानी-नानपारा रूट अभी 31 अगस्त तक बंद रहेगा।जुलाई में महीने में ट्रेन संचालन न होने के बाद अगस्त में भी इसे बहाल नहीं किया जाएगा।बाढ़ प्रभावित जिला लखीमपुर खीरी ने इस बार दो महीने रेल यात्रियों को ट्रेन सफर से दूर कर दिया।मैलानी-नानपारा रेलप्रखंड पर बाढ़ के पानी से रिसाव और रेल ट्रेक क्षतिग्रस्त की आशंका से अगस्त भर ट्रेन का संचालन बंद रहेगा।मैलानी,पलिया,भीरा सहित जिले के लोग ट्रेन से पड़ोसी जिले बहराइच नहीं पहुंच पाएंगे।

शारदा नदी में बाढ़ से मैलानी-नानपारा रेलप्रखंड पर रेल ट्रैक के नीचे पानी का रिसाव हो रहा है, इससे रेल ट्रैक के क्षतिग्रस्त होने का खतरा है।भीरा-पलिया के बीच बाढ़ के पानी का रिसाव लगभग 100 मीटर रेल ट्रैक को क्षतिग्रस्त कर रहा है। इससे मैलानी-नानपारा रेलप्रखंड पर संचालित ट्रेनों को निरस्त कर दिया है।मीटरगेज की मैलानी-नानपारा रेलप्रखंड पर शारदा की बाढ़ ने रेल आवागमन ही बंद कर दिया।

भीरा-पलिया के बीच अतरिया क्रासिंग के पास शारदा का पानी रेलपथ के नीचे रिस रहा है।इसे रेल ट्रैक सही होने के बाद ही ट्रेनों का संचालन बहाल किया जाएगा। बहरहाल इस रेल ट्रैक को अगस्त भर के लिए बंद किया गया है। इसके चलते रेलवे ने 31 अगस्त तक रेल संचालन बंद रखने का ऐलान किया है। 31 अगस्त तक चलने वाली ट्रेनें बिछिया-मैलानी-बिछिया सवारी गाड़ी निरस्त रहेगी। इस दौरान रेलवे विभाग लगातार रेल ट्रैक को सही करने का काम कर रहा है।

More news