रामनगरी में रामपथ पर ठेला लगाने वालों की आई शामत, पुलिस ने महिला को मारा थप्पड़
रामनगरी में रामपथ पर ठेला लगाने वालों की आई शामत, पुलिस ने महिला को मारा थप्पड़

03 Apr 2025 |  32





अयोध्या।रामनगरी अयोध्या में रामपथ पर किनारे बने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों की अब खैर नहीं।अयोध्या नगर निगम के प्रवर्तन दल ने यहां ठेले लगाने वालों को डंडा लेकर दौड़ाया।रामनगरी में नगर निगम के प्रवर्तन दल ने रामपथ पर ठेला लगाने वालों पर जमकर लाठियां भांजी।क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के सामने हुई इस कार्रवाई में उन्होंने वहां सामान बेच रही महिला को थप्पड़ भी मार दिया।

बता दें कि नगर निगम का प्रवर्तन दल और स्थानीय पुलिस रामनवमी मेले को लेकर रामपथ को खाली करवा रही है। इसके तहत अयोध्या धाम के क्षीरेश्वर नाथ मंदिर के सामने यह कार्रवाई की गई है।रामपथ के किनारे फुटपाथ पैदल चलने वालों के लिए बनाया गया है।अब लोग इस पर ठेले लगा रहे हैं और वहां आने वाले ग्राहक अपनी मोटरसाइकिल फुटपाथ पर खड़ी करते हैं,इससे वहां भीड़ हो जाती है। इसीलिए अब नगर निगम कार्रवाई कर रहा है।

6 महीने पहले भी अयोध्या नगर निगम ने रामपथ के किनारे बने फुटपाथ पर हुए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था। तब नगर निगम ने फुटपाथ पर खड़ी मोटरसाइकिलों का भी चालान काट दिया था,वाहन मालिकों से 500 रुपये का जुर्माना वसूला गया था।सहादतगंज से लेकर लता चौक तक बने 13 किलोमीटर रामपथ के किनारे बने फुटपाथ को खाली करवाने के लिए अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू किया था। इससे पहले प्रशासन लगातार लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिये चेतावनी दे रहा था। इसके बाद प्रशासन ने बुलडोजर एक्शन लिया।

More news