कठुआ में गरजे सीएम योगी,कहा-ये नया भारत है,इन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन
कठुआ में गरजे सीएम योगी,कहा-ये नया भारत है,इन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन

27 Sep 2024 |  98





कठुआ।जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों ने प्रचार अभियान और रैलियों को तेज कर दिया है।इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को कठुआ विधानसभा क्षेत्र के रामनगर पहुंचे।यहां सीएम ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस पर करारा प्रहार किया।इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि यह नया भारत है,यह सुरक्षा में सेंध लगाने वालों की ऐसी दुर्गति करता है कि उन्हें न कफन नसीब होता है, न ही दो गज जमीन।

सीएम योगी ने कहा कि डबल इंजन सरकार की क्या ताकत होती है अगर इसका उदाहरण देखना है तो उत्तर प्रदेश के अंदर 500 वर्षों के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनना और रामलला का विराजमान होना इसका उदाहरण है।सीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में चुनाव के बाद बनने वाली भाजपा की सरकार के अंतर्गत गुलाम कश्मीर के लोगों का भारत में विलय होने का सपना भी पूरा होने वाला है।

सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान आज परेशान है,दो कामों से।एक अपने ही कर्मों की सजा भुगत रहा है, बलूचिस्तान के लोग कहते हैं कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है।भारत सरकार ने घोषणा की है।पाकिस्तान को दो टूक कहा आतंकवाद और सिंधु नदी का जल प्रवाह एक-साथ नहीं चल सकता है। 1960 सिंधु नदी के जल बंटवारे की समीक्षा करने का आदेश भारत सरकार ने दे रखा है, अभी तो पाकिस्तान के हाथ में कटोरा आया है और अब एक-एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे ये लोग।

सीएम योगी ने पड़ोसी देश पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि पाकिस्तान की इस समय हालत हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगने वाली हो गई है। इसके लिए पाकिस्तान खुद जिम्मेदार है जिसने दूसरे देशों में आतंकवाद को बढ़ाया।आने वाले समय में पाकिस्तान तीन हिस्सों में बंट जाएगा।

सीएम योगी ने कहा कि कौन लोग हैं वो जिन्होंने धरती के स्वर्ग को मजहबी उन्माद के पाप का गोदाम बनाकर के यहां की जनता का शोषण किया,परिवारवाद को पनपाया,भ्रष्टाचार को पनपाया,अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए आतंकवाद को पनपाने का पाप किया था। सीएम ने कहा कि ये लोग कोई और नहीं कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के लोग हैं। कांग्रेस,नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने मिलकर यहां के बकरवालों,गुज्जरों तथा वाल्मीकि समुदाय के लोगों को उनके हकों से वंचित करके रखा था।

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस को 1947 में देश की सत्ता प्राप्त हुई थी।उत्तर प्रदेश की भी सत्ता मिली थी। कांग्रेस ने देश में लंबे समय तक शासन किया, लेकिन राम मंदिर के निर्माण में सिर्फ बाधा बनने का काम किया। नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में 2014 में केंद्र में और 2017 में उत्तर प्रदेश में सरकार बनी। अयोध्या में 500 वर्षों की समस्या का समाधान 2019 में, मात्र पांच साल हो गया है।सीएम ने कहा कि कांग्रेस समस्या का नाम है और भाजपा समाधान है।

सीएम योगी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी का सिद्धांत हमें याद दिलाता है कि एक देश में दो प्रधान,दो विधान और दो निशान नहीं चल सकते। यह एकता और अखंडता की ओर बढ़ने का समय है।

सीएम योगी ने कहा जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की डबल इंजर सरकार लाइए और सुरक्षा पाइए।इसके साथ ही श्रद्धेय अटल का सपना पूरा करिए।उन्होंने कहा था हमें खंडित भारत नहीं, अखंड भारत चाहिए।याद रखना पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर तैयार बैठा है।वह भी कहता है कि हमें पाकिस्तान के साथ नहीं रहना है।यहां भूखा मरने से अच्छा है हम जम्मू-कश्मीर का हिस्सा बनेंगे और अखंड भारत के बनने के सपने को साकार बनने में सहभागी बनेंगे।

More news