कांवड़ यात्रा 2025:मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आज से भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध,छोटी गाड़ियां चलेंगी,रूट बदलाव यथास्थिति
कांवड़ यात्रा 2025:मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे पर आज से भारी वाहनों पर लगा प्रतिबंध,छोटी गाड़ियां चलेंगी,रूट बदलाव यथास्थिति

20 Jul 2025 |   34



 

मेरठ।देवाधिदेव महादेव का प्रिय महीना सावन चल रहा है।सावन में कांवड़ यात्रा में महादेव के भक्तों की संख्या बढ़ने पर मेरठ-दिल्ली एक्सप्रेसवे को वनवे करने के साथ ही भारी वाहन ट्रक,बस,ट्रोला,ट्रैक्टर आदि को प्रतिबंधित किया जा रहा है।हल्के वाहन मेरठ और दिल्ली की ओर चलते रहेंगे। यातायात पुलिस की ओर से रविवार सुबह से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया जाएगा।एनएच-58 पर भी भारी वाहनों के अलावा अन्य वाहनों के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। महादेव के भक्तों की संख्या के अनुरूप प्लान में आगे बदलाव भी किए जा सकते हैं।

सभी प्वाइंटों पर यातायात पुलिस की तैनाती कर दी गई है।इसके साथ ही दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी/मध्यम वाहन प्रतिबंधित कर दिए गए हैं। हल्के वाहन चलेंगे।वहीं आगामी 23 जुलाई तक कांवड़ यात्रा नहर पटरी चौधरी चरण सिंह मार्ग कांवड़ मार्ग पर समस्त वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।

दिल्ली से देहरादून हरिद्वार जाने वाले भारी/मध्यम वाहन गाजीपुर बार्डर से एनएच-9 यूपी गेट होते हुए डासना इंटरचेंज (गाजियाबाद) पिलखुवा (हापुड़) निजामपुर तिराहा हापुड बाईपास ततारपुर तिराहा- टियाला अंडरपास (हापुड़) से कस्बा किठौर (मेरठ) (परिक्षितगढ़-छोटा मवाना-बहसूमा मेरठ)- रामराज (मुजफ्फरनगर) मीरापुर, जानसठ, सिखेडा, जानसठ बिलासपुर कट भोपा बाईपास पचेंडा बाईपास रामपुर तिराहा रोहाना (मुजफ्फरनगर) देवबंद (सहारनपुर) चौकी आशारोडी देहरादून की ओर जाएंगे। इसी रास्ते से वाहन वापस आएंगे।

गाजियाबाद दिल्ली से बिजनौर जाने वाले मध्यम वाहन गाजियाबाद से बिजनौर जाने वाले वाहन एनएच-9 डासना इटंरचेंज (गाजियाबाद) पिलखुवा (हापुड़) निजामपुर तिराहा (हापुड बाईपास), ततारपुर तिराहा- टियाला अंडरपास थाना हापुड़ देहात चौकी साईलो द्वितीय हापुड़ से कस्बा किठौर (मेरठ)- परीक्षितगढ, बड़ा मवाना, बहसूमा (मेरठ), रामराज (मुजफ्फरनगर), मीरापुर (मुजफ्फरनगर) से गंगा बैराज होते हुए बिजनौर जाएंगे। इसी मार्ग से वापसी होगी।

बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापड, मेरठ, मजफ्फरनगर होते हुए हरिद्वार/ देहरादून जाने वाले हल्के भारी/मध्यम वाहन बुलंदशहर से उत्तराखंड जाने वाले वाहन बुलंदशहर चौकी जोखाबाद (सिकंदराबाद, बुलंदशहर से ईस्टर्न पैरिफेरल का प्रयोग करते हुए डासना इंटरचेंज (गाजियाबाद)- पिलखुवा (हापुड) निजामपुर तिराहा हापुड़ बाईपास, ततारपुर तिराहा (बाईपास)- टियाला अंडरपास (हापुड़) से कस्बा किठौर (मेरठ) परीक्षितगढ छोटा मवाना बहसूमा (मेरठ) रामराज (मुजफ्फरनगर) मीरापुर जानसठ बाईपास भोपा बाईपास पचेंडा बाईपास- रामपुर तिराहा रोहाना (मुजफ्फरनगर) देवबंद (सहारनपुर) नागर, गागलहेडी- छुटमलपुर चौकी मोहण्ड, थाना बिहारीगढ़ (सहारनपुर) चौकी आशारोडी (देहरादून) की ओर जाएंगे। वहीं, हरिद्वार को जाने वाले हल्के मध्यम वाहन छुटमलपुर (सहारनपुर) से भगवानपुर (हरिद्वार) रुडकी होते हुए हरिद्वार (उत्तराखण्ड) को जाएंगे और इसी मार्ग से वापसी होगी।

20 जुलाई 2025 को हल्के वाहन (कार बाइक) आदि मेरठ-मुजफ्फरनगर-हरिद्वार की दिशा में एनएच-58 की बांयी लेन पर आने-जाने की दिशा पर चलेंगे, जबकि इस मार्ग की दाहिनी लेन हरिद्वार से आने वाले कांवड़ यात्रियों के लिये आरक्षित रहेगी।

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर भारी/मध्यम वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबधित रहेंगे। हल्के वाहन मेरठ और दिल्ली की ओर आते-जाते रहेंगे।

More news