अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कम खर्च में आरामदायक सफर का देगी आनंद,जानें- शेड्यूल और किराया
अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन में कम खर्च में आरामदायक सफर का देगी आनंद,जानें- शेड्यूल और किराया

19 Jul 2025 |   36



 

चंदौली।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों रवाना की गई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन आम लोगों को कम किराये में आरामदायक सफर का आनंद देगी।पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से नई दिल्ली का किराया अमृत भारत के स्लीपर कोच में 480 रुपये है।पीडीडीयू जंक्शन से लखनऊ का किराया 255 रुपये होगा।जानें ट्रेनों का क्या शेड्यूल है।

पीएम मोदी ने शुक्रवार को बिहार के मोतीहारी में समारोहपूर्वक चार अम़ृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई।इसमें दो अमृत भारत एक्सप्रेस पीडीडीयू जंक्शन से होकर गुजरेंगी।दोनों ट्रेनें शनिवार को उद्घाटन स्पेशल के रूप में चली हैं।वहीं राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित संचालन 31 जुलाई से होगा। 

ट्रेन संख्या 22361 राजेन्द्रनगर-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन राजेन्द्रनगर से 31 जुलाई से रोजाना चलेगी। यह ट्रेन राजेंद्रनगर पटना से रात 19.45 बजे खुलकर,पटना, दानापुर,आरा,बक्सर होते हुए रात 23.35 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर अगले दिन 2 बजे सूबेदारगंज, 4.25 बजे गोविंदपुरी और 12.23 बजे गाजियाबाद रूकते हुए 13.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी। 

इसी तरह वापसी में गाड़ी संख्या 22362 नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर अमृत भारत एक्सप्रेस नई दिल्ली से 1 अगस्त से रोजाना 19.10 बजे खुलकर अगले दिन सुबह 7.40 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचगी। यहां से चलकर 11.45 बजे राजेन्द्रनगर पहुंचेगी। इसमें स्लीपर का किराया पीडीडीयू जंक्शन से दिल्ली तक 480 रुपये है। 

इसी तरह मालदा टाउन- गोमती नगर अमृत भारत 25 जुलाई से चलेगी। गाड़ी संख्या 13435 मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस 24 जुलाई से प्रत्येक बृहस्पतिवार को मालदा टाउन से 19.25 बजे खुलकर न्यू फरक्का, बड़हरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुलतानगंज होते हुए अगले दिन सुबह 8.35 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। यहां से चलकर शाम 15.40 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी। 

वापसी में गाड़ी संख्या 13436 गोमतीनगर-मालदा टाउन अमृत भारत एक्सप्रेस 25 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को गोमती नगर से शाम 18.40 बजे खुलकर अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, जौनपुर होते हुए भोर में 3.00 बजे पीडीडीयू जंक्शन पहुंचेगी। 

यहां से भभुआ रोड,सासाराम,डेहरी ऑन सोन,गया होत हुए अगले दिन शाम 16.40 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी। इसमें पीडीडीयू जंक्शन से लखनऊ तक स्लीपर में रिजर्वेशन कराने पर 255 रुपये खर्च होंगे।

More news