अमेठी। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के निहालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास पालपुर के पूरे भगवानदीन के निकट बने रेलवे के अंडरपास में पानी भरा है।इससे बच्चे जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार करके स्कूल जाते हैं।इस दौरान हादसे का खतरा बना रहता है।लखनऊ-सुल्तानपुर रेल ट्रैक के पालपुर में बने अंडरपास से जलभराव से आवागमन नहीं हो पा रहा है।ग्रामीणों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र में पिछले 48 घंटे से बारिश नहीं हुई,लेकिन अंडरपास में भरा पानी नहीं निकाला गया।पानी भरा होने से आवागमन बाधित है।अंडरपास से होकर निहालगढ़ की ओर जाने वाले छह गांवों के लोग रोजाना इस रास्ते का उपयोग करते हैं।पानी भरा होने के कारण लोगों को ट्रैक के ऊपर से ही गुजरना पड़ रहा है।
स्थानीय निवासी रामवृक्ष यादव का कहना है कि अंडरपास में जलनिकासी की कोई व्यवस्था नहीं है।स्कूली बच्चों को रोज स्कूल आने-जाने के लिए ट्रैक पार करना पड़ता है। ट्रेन की धीमी रफ्तार और आवाज कम होने से दूर से आहट नहीं मिलती।कई बार ट्रेन पास आ जाती है और लोगों को पता ही नहीं चलता। इससे हादसे का खतरा बना रहता है। अभिभावक बिंदु देवी कहती हैं कि बच्चों को अकेले स्कूल भेजने में डर लगता है। रेलवे ट्रैक पर कभी-कभी दोनों ट्रैक पर एक साथ ट्रेन पहुंच जाती है।
जगदीशपुर के पालपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक करन सिंह का कहना है कि बच्चे रोज जोखिम उठाकर स्कूल पहुंचते हैं।एक तरफ शिक्षा का उजाला है,दूसरी तरफ जिंदगी का खतरा। यह हालात लंबे समय से बने हैं,लेकिन समाधान अब तक नहीं हुआ। अंडरपास की सफाई या वैकल्पिक रास्ते की मांग को अनसुना नहीं किया जाना चाहिए। प्रशासन को बच्चों की सुरक्षा प्राथमिकता में रखनी चाहिए।