मुजफ्फरनगर।हरिद्वार से गंगाजल लेकर पहुंची मुस्लिम महिला शबनम ने अपने सास-ससुर के लिए कांवड़ उठाई है। शबनम का कहना है कि पहले पति का इंतकाल हुआ तो उसे हिंदू परिवार ने सहारा दिया था,इसी वजह से उसने पवन से दूसरी शादी कर सनातन धर्म अपना लिया। पति के साथ 21 लीटर गंगाजल की कांवड़ लेकर आई है।
गाजियाबाद की शबनम पति पवन के साथ 12 जुलाई को हरिद्वार से 21 लीटर गंगा जल लेकर आई है। शबनम के दो बच्चे हैं। शबनम कहती है कि पहले पति का इंतकाल हो गया था। किसी ने उसे सहारा नहीं दिया। इसके बाद पवन ने अपनाया।
शबनम ने कहा कि सास-ससुर ने बेटी की तरह प्यार दिया। अब वह मुस्लिम से हिंदू बन चुकी हैं और भोलेनाथ में उनकी आस्था है।कांवड़ सास मंजू और ससुर अशोक कुमार को समर्पित है। वह अपने जीवन में सास-ससुर की खूब सेवा करना चाहती है।