रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है।यहां कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो बच्चों की मां को एक युवक से प्यार हो गया। पति ने पत्नी को समझाया कि वह युवक से संबंध तोड़ ले। बेक्रअप कर लें,लेकिन महिला युवक के प्यार में इस कदर अंधी हो गई थी कि पति की बात अनसुनी कर दी।अपने दोनों बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई।जानकारी होने पर घर पहुंचे पति ने बुधवार को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया।पति ने पत्नी और उसके प्रेमी के खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में पीड़ित पति ने आरोप लगाया कि वह शहर में रहकर मजदूरी करता है।मजदूरी का पूरा पैसा पत्नी के खाते में भेजता था।पत्नी का संबंध एक युवक से हो गया। काफी समय बाद वह घर लौटा तो उसे जानकारी हुई।उसने अपनी पत्नी को समझा-बुझाकर उससे संबंध तोड़ने को कहा।
पीड़ित पति ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाया है कि घर में रखी नकदी और जेवरात समेत लगभग चार लाख रुपए का सामान लेकर पत्नी प्रेमी के साथ भाग गई।शिकायत के बाद पुलिस हरकत में आ गई है।पुलिस उसकी पत्नी और प्रेमी की तलाश में जुट गई है।कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि मामले में शिकायती पत्र मिला है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।